Apply Instant PAN Card Within 10 Minutes (e-PAN Card)
जी हाँ दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप 10 मिनट के भीतर पैन प्राप्त कर सकतें हैं | यह पैन कार्ड e-PAN कार्ड होता है जो की हाल में बिना कोई लगत के मतलब बिलकुल फ्री बना रहा है |
यह पैन कार्ड को आवेदन करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी |
सबसे पहले मै आपलोगों को इसका Proof दिखता हूँ, इसके बाद में आवेदन करने की पूरी प्रकिया बताऊंगा |
निचे एक ट्विटर पोस्ट का तस्वीर होगा जिसमे 28 मई 2020 को Income Tax India ने अपने Twitter Handel के मध्यम से बताया की माननीय निर्मला सीता रमण जी के द्वारा यह सुविधा लांच किया गया | जिसमे Income Tax India Department कई आधिकारी शामिल थें |
यह पैन कार्ड Aadhar कार्ड e-KYC के आधारित पर बनायीं जायेगी | जो की बिलकुल फ्री होगा इसके लिए कोई भी Service Charge देने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
यह पैन कार्ड 10 मिनट के अन्दर आपके सामने होगा ,जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट कर सकतें हैं |
Apply Instant Pan Card Online (e-PAN Card)
Apply Instant Pan Card आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरुरी है –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर (जो आधार कार्ड में रजिस्ट्रर्ड किया गया हो)
Apply Instant Pan Card आवेदन करने से पहले निम्न बातों का ध्यान जरुर रखें |
आधार कार्ड में नाम और जन्म तिथि जो रहेगा वही आपके पैन कार्ड में भी रहेगा अगर को अक्षर (Spelling) गलत हो तो आप उसे ठीक करें फिर आवेदन करें |
फोटो वही रहेगा जो आधार कार्ड में होगा, अगल से फोटो नहीं लिया जाएगा |
तो चलिए नया Instant Pan Card आवेदन करतें हैं, आवेदन करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें |
क्लिक करने के बाद आपको निचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई देगा उसमे से आपको निचे में Get New PAN के बटन पर क्लिक करना होगा |
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा की निचे इमेज में दिखाई पड़ रहा होगा | इसमें आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालना होगा और कैप्चा कोड डालना होगा फिर I confirm that को टिक करके Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करें |
क्लिक करतें ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे 6 Digit OTP माँगा जायेगा | OTP डालने के बाद Validiate Aadhaar OTP & Continue के बटन पर क्लिक करें | निचे वाले इमेज में देख सकतें हैं |
बटन को क्लिक करते ही आधार कार्ड में दी गयी सारी जानकारी आपके सामने होगा, आप उसे सही से चेक करके आगें बढ़ेंगे तो आपसे ई-मेल आईडी माँगा जाएगा आप दे भी सकतें या छोड़ सकतें है |
उसके बाद आपको Validate बटन को क्लिक करना होगा क्लिक करतें ही आपको आपका Acknowledgment No. सामने दिखाई देगा आप उसे लिख लेंगे |
अब हम बताएँगे की कैसे आप अपना e-PAN Card Download करेंगे |
Download Instant PAN Card (e-PAN Card)
Apply Instant Pan Card को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Aadhaar Card No.अपने सामने रखें और निचे दिए गए बटन को क्लिक करें |
क्लिक करने के बाद आपके एक पेज खुलेगा जिसमें आपको Aadhaar Card No. डालना है और कैप्चा कोड डालकर Submit बटन को क्लिक करना है |
क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक 6 अंक का OTP आएगा | निचे इमेज को देखें |
उस OTP को डालकर आप फिर से Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने डाउनलोड PAN Card का बटन दिख जाएगा | निचे वाले इमेज में देखें |
डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक PDF फाइल Download हो जायेगा | आपको उसे ओपन करना है, जब आप उसे Open करेंगे तो आपसे Password माँगा जायेगे और वह Password आपका Date of Birth होता है |
पासवर्ड आपको 10111994 इस तरह करके डालना है |
फाइल Open होने के बाद आपको e-PAN दिख जायगे, और आप उसे प्रिंट कर सकतें है | या भविष्य के लिए आपने मोबाइल में रखा सकतें है | e-PAN का इमेज निचे देख सकतें हैं |
Conclusion for Apply Instant Pan Card
तो Finally मैंने आपको Apply Instant PAN Card के बारे में सारे Process बता दिया हूँ | आशा रखता हूँ यह जानकारी आपको बहुत ही फायदा होगा | अगर अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
निचे दिए गए पोस्ट को जरुर पढ़ें –