Hello Friends, नमस्कार, जोहर! इस लेख में हम आपलोगों Best Top 5 Apprenticeship Recruitment Details के बारे में विस्तार रूप से बताएँगे और जानेंगे की वे कौन – कौन से विभाग है जो Apprenticeship की Tranining करवाता है | Apprenticeship का मतलब होता है किसी संस्था से कार्य Skill सीखना | यानी अगर कोई संस्था Apprenticeship के लिए फॉर्म जारी करता है तो उसके Qualification के अनुसार आप उस संस्था के में जा कर Skill सिख सकतें हैं |
जब आप संस्था में Skill सिख रहें होतें हैं तो इस दौरान महीने के पैसे दियें जातें हैं जिसे हम स्टाइपेंड कहा जाता है जिसे आप सैलरी की तरह मान सकतें हैं | जब आप Apprenticeship कर रहे होतें हैं तो कभी – कभी जो संस्था Apprenticeship करवाता है वह उसे नौकरी पर रख लेता है |
अगर सीधे शब्दों में Apprenticeship का मतलब समझें तो संस्था से Skill सीखना और उसी संस्था में या किसी और संस्था में उस Skill मदद से नौकरी करना होता है |
बहुत से सरकारी विभाग है जो Apprenticeship करवाती है जैसे Railway, SBI Bank, IOCL, DRDO, Ordnance Factroy Board, CCL, NCL, ONGC etc.
इस लेख में आगे हम जानने वालें हैं की वे कौन – कौन से सरकारी Best Top 5 Apprenticeship Recruitment Details है जो इस पोस्ट में चर्चा करने वाले हैं |
अनुक्रम
List of Best Top 5 Apprenticeship Recruitment Details
Railway Apprenticeship
हमारे List में Best Top 5 Apprenticeship Recruitment Details में पहला है – Railway Apprenticeship
Railway विभाग पुरे भारत में अलग – अलग राज्यों में Apprenticeship Traning का काम करता है इसके विभाग के नाम कुछ इस तरह से है :-
- Banaras Locomotive Work BLW Varanasi Apprentice
- Railway South Western Region Apprentice
- Railway Modern Coach Factory MCF Raibareilly Trade Apprentice
- Railway Raipur Apprentice
- Integrated Coach Factory (ICF) Chennai Apprentice
- North East Frontier Railway Apprentice
ऊपर दिए गए Railway के सारे सारे विभाग में Apprenticeship Training कर सकतें हैं अगर आप निचे दिए गए शर्तों को पूरा करतें हैं तो |
Railway विभाग में दो तरह के Candidates Apprenticeship Traning कर सकतें हैं ITI और NON ITI. Non ITI के लिए Simple दसवीं पास वाले उम्मीदवार को लिया जाता है और ITI के लिए दसवीं के साथ – साथ ITI Trade का Qualification लिया जाता है | निचे आप देख सकतें है की ITI में कौन – कौन से Trade होतें हैं |
Electrician | Electronics | Welder | Fitter |
Plumber | Machinist | Painter | Carpenter |
Mechanic Diesel | Mechanic Refrigerator and AC | Mechanic Auto Electrical & Electronics | Turner |
Wireman | Mason | Electronics Mechanic | Sheet Metal Worker |
ऊपर दिए गए ITI Trade के आलावे भी बहुत सारे Trade हैं जो Railway Apprenticeship के लिए माँगा जाता है | अगर आयु के बात करें तो Railway सारे विभाग के लिए अलग – अलग उम्र सीमा रखा गया है सामान्य तौर पर उम्मीदवार के आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होता है | जिसमे की अगर कोई उम्मीदवार पिछड़ी जाति/ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के होतें हैं तो उन्हें आयु में छुट दी जाती है |
Railway Apprenticeship के फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन आवेदन दोनों तरह से किया जा सकता है वे निर्भर करता है की Railway किस तरह से आवेदन करने का Process जारी करता है | ऑनलाइन हो या ऑफलाइन दोनों में Railway आवेदन फीस लेता भी और नहीं भी लेता है |
आवेदन फीस सामान्य तौर पर सामान्य जाति / पिछड़ी जाति के लिए 100/- रूपये होता है और अनुसूचित जाति / अनुसिचित जनजाति के लिए बिलकुल मुफ्त होता है |
Railway Apprenticeship 1 वर्ष और 2 वर्ष के लिए करवाता है | कुछ – कुछ Trade वैसे होतें हैं जिन्हें 1 वर्ष और कुछ कुछ Trade 2 वर्ष के लिए होता है | Traning के दौरान उम्मीदवार को स्टाइपेंड दिया जाता है जो की Rs.8000/- से लेकर Rs.12000/- तक होता है |
अगर Selection Process की बात करें तो इसमें सिर्फ दो Step में Selection को पूरा कर दिया जाता है |
Merit List
जितने भी आवेदन भरे जातें हैं उसमें उनका शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत के अनुसार मेधा सूचि जारी किया जाता है फिर उनको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है |
Document Verification
Document Verification में शैक्षणिक योग्यता के साथ – साथ जाति प्रमाण पत्र, आवसीय प्रमाण पत्र और पहचान पत्र का जाँच किया जाता है | सभी दस्तावेज को सत्यापन करने के बाद Apprentiship के लिए रख लिया जाता है |
अगर आप भी Railway Appreticeship करना चाहतें हैं तो हाल में Banaras Locomotive Work BLW Varanasi Apprentice का फॉर्म जारी किया गया है दिए गए लिंक पर जाकर पूरा विवरण देख सकतें हैं | क्लिक करें
IOCL Apprenticeship
हमारे List में Best Top 5 Apprenticeship Recruitment Details में दूसरा है – IOCL Apprenticeship
IOCL (Indian Oil Corporation Limited) Apprenticeship में दो तरह के Apprentice करवाया जाता है | Trade Apprentice और Technician Apprentice. ये Apprenticeship भारत के लगभग सभी राज्यों में करवाया जाता है |
Trade Apprentice के लिए Class 10th Pass के साथ – साथ ITI NCVT का Certificate होना चाहिए और Technician Apprenticeship के लिए Diploma Certificate चाहिए सम्बंधित Trade/ Strem के लिए |
IOCL ने हाल ही में Apprentices के ऑनलाइन आवेदन जारी कियें हैं इसमें आवेदन फीस सारे वर्गों के उम्मीदवार के लिए मुफ्त रखा गया है |
IOCL ने उम्र सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष तक के उम्मीदवारों को आवेदक करने का अनुमति दिया है अगर आप पिछड़ी जाति / अनुसूचित जाति / जनजाति के अंतर्गत आतें हैं तो आयु में छुट दिया जाएगा |
IOCL एक वर्ष के Apprentice करवाता है लेकिन समय के अनुसार इसे बढाया भी जाता है | अगर आप भी IOCL Apprenticeship करना चाहतें हैं तो दिए गए लिंक की मदद से आवेदन कर सकतें हैं – क्लिक करें
DRDO Apprenticeship
हमारे List में Best Top 5 Apprenticeship Recruitment Details में तीसरा है – DRDO Apprenticeship
DRDO Defence Research & Developmment Organization तीन तरह के Apprenticeship करवाता है | ITI Apprentices, Diploma Apprentices और Graduate Apprentices.
ITI Apprenticeship के लिए Qualification में ITI का Certificate NCVT से सम्बंधित Trade में होना जरुरी होता है | अगर Trade के बात करें तो Machinist, Fitter, Turner, Electrician, Welder etc. शामिल किया गया है |
Diploma Apprenticeship के लिए Qualification में Diploma in Engineering का सम्बंधित Stream में होना चाहिए | इसमें निम्न Trade को शामिल किया गया है |
- Mechanical/Production/ Tool & Die design
- Electrical& Electronics / Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation
- Computer Science / Engineering / Computer Networking
Graduate Apprenticeship के लिए Qualification में BE/B.Tech Engineering की Degree होना आवश्यक है | इसमें निम्न प्रकार के Apprenticeship की Training करवाया जाता है |
- Mechanical / Production / Industrial Production Engineering
- Computer Science / Computer Engg./ Information Science & Technology Engineering
- Aeronautical / Aerospace
- Elect & Electronics / Electronics & Communication / Electronics & Instrumentation/Telecom Engineering.
- Computer Science / Computer Engg./ Information Science & Technology Engineering
- Metallurgy/Material science
- Civil Engineering
ऊपर दिए गए तीनों Apprenticeship के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष रखा गया है अगर आवेदन फीस की बात करें तो यह आवेदन सभी वर्गों के लिए बिलकुल फ्री है | आवेदन करने के लिए दिए गए अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकतें हैं – क्लिक करें
SBI Apprenticeship
हमारे List में Best Top 5 Apprenticeship Recruitment Details में चौथा है – SBI Apprenticeship
SBI – State Bank of India अपने Project के लिए Apprenticeship करवाता है यह Apprenticeship 3 वर्ष का होता है अगर आप SBI Apprenticeship को करना चाहतें हैं तो निचे दिए गए सारे शर्तों को पूरा करना होगा |
- उम्मीदवार के पास Bachelor Degree का Certificate किसी भी Strem में होना चाहिए |
- उम्मीदवार का आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए | आयु में छुट rules अनुसार दिया जायेगा |
- आवेदनकर्ता को आवेदन के लिए Rs.300/- सामान्य जाति / पिछड़ी जाति को देना पड़ेगा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए निशुल्क फॉर्म भरा जाता है |
आवेदन करने के लिए दिए गए SBI के अधिकारिक वेबसाइट पर जा आवेदन कर सकतें हैं – क्लिक करें
OFT Apprenticeship
हमारे List में Best Top 5 Apprenticeship Recruitment Details में पांचवाँ है – OFT Apprenticeship
OFT- Ordnance Factory Trade Apprenticeship करने के लिए आपका न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए | आयु में छुट Vacancy के शर्तों के अनुसार दिया जाता है जिसमें की 3 वर्ष से लेकर 5 तक का छुट दिया जाता है |
यह Apprenticeship ITI और Non ITI दोनों के लिए होता है Non ITI के लिए सिर्फ दसवीं पास 50% के साथ होना अनिवार्य है और ITI के लिए संबधित Trade में NCVT से Certificate प्राप्त होना चाहिए | ITI में Technical और Non- Technical Trade को शामिल किया गया है
इसमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं | आवेदन करने का सामान्य जाति / पिछड़ी जाति से 100/- रूपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति सभी वर्गों के महिला उम्मीदवार से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है |
आवेदन करने के लिए दिए गए वेबसाइट पर जाएँ ओर सारे जानकारियाँ प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें – क्लिक करें
तो Finally मैंने आपको Best Top 5 Apprenticeship Recruitment Details के बारे में बता दिया हूँ अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मीडिया ग्रुप जरुर शेयर करें |