Atal Pension Yojana, अटल पेंशन योजना
जी हाँ दोस्तों आज हम जानेंगे Atal Pension Yojana के बारें, इस योजना के बारें में पूरी जानकारी दूंगा की क्या है, किसके लिए है, कैसे आवेदन करे सकतें है, और भी बहुत से जानकारी | इस Atal Pension Yojana को 2015-16 के बजट में पास किया गया था और आज तक लगातार चल रहा है |
इस योजना को भारत के मूल निवासी जो 18-40 वर्ष के अंतर्गत आतें है, वो लाभ उठा सकतें है |
अनुक्रम
Atal Pesion Yojana क्या है ?
अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा बजट में पास किया गया वह योजना जो 2015 लाया गया था इसमें आपको कुछ राशि का योगदान आप देंगे और कुछ राशि का योगदान सरकार देगी | आपके 60 वर्ष पुरे होने के बाद यह राशि आपको हरके महीने में पेंशन के तौर पर मिलतें रहेंगे | इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए इसके वेबसाइट पर जाए | वेबसाइट लिंक – Click Here
APY को कौन-कौन आवेदन कर सकता है ?
निम्न प्रकार के लोग हैं जो आवेदन कर सकतें है –
- जिनकी आयु 18 -40 वर्ष के अंतर्गत हो |
- इसमें महिला और पुरुष दोनों हो सकतें है |
- जिनके पास बैंक या Post Office खाता हो |
- जिनके पास PAN कार्ड हो
- जिनके पास आधार कार्ड हो |
इसमें वे लोग आवेदन नहीं कर सकते है जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक हो गयी है |
APY के क्या- क्या फायदें हैं ?
फायदा यह है की जब आप 60 वर्ष के हो जायेंगे तो अगले वर्ष से आपको पेंशन मिलना चालु हो जायेगा,जो की आपके बुढ़ापे में काफी सहायक होगी | यह पेंशन का लाभ सीधे-सीधे आपके खाते तक पहुँच जायेंगे | अगर किसी कारणवश आपकी मृतु हो जाती है तो नामिती को इसका लाभ मिलेगा |
अब मैं आपको बताना चाहूँगा की आप इसमे कितना का योगदान देगें और आपको कितना मिलगा|
- अगर आप 18 वर्ष के हैं और आप क्रमतः 1000, 2000, 3000, 4000, और 5000 रूपये का योगदान देतें है तो सरकार उसमे क्रमतः 24, 84, 126, 168, और 210 रूपये का योगदान देगी | इसे हम एक चार्ट के मदद से समझतें है |
पूरा चार्ट इस लिंक से डाउनलोड करें – https://www.npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Subscribers_Contribution_Chart_1.pdf
APY के क्या-क्या नुकसान है ?
अटल पेंशन योजना के कोई भी नुकसान नहीं है, लेकिन अगर आप इस योजना में Registration करवाएं है और योगदान राशि जमा करने में किस तरह की देरी होती है तो आपको नुकसान हो सकता है, अगर आप योगदान राशि जमा नहीं करतें है तो –
- 6 महीने के बाद खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा।
- 12 महीने के बाद खाते को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
- 24 महीने के बाद खाता बंद कर दिया जाएगा।
बंद होने के बाद श्याद आप फिर कभी उस खातें को चालु करवा पायें, तो ध्यान रहें की योगदान राशि सही समय पर जमा करतें रहें | इसमें Auto Debit की भी सुविधा है जो अपने बैंक से हरेक महीने के लिए योगदान राशि कटती रहेगी |
Atal Pension Yojana कैसे आवेदन करें ?
इस योजना को आवेदन करने के लिए बैंक में फॉर्म भरकर जमा करना होगा या कुछ बैंक ऑनलाइन सुविधा भी दे राखी है तो आप वहां से आवेदन कर सकतें है |
इस फॉर्म का स्क्रीनशॉट निचे दिया गया है, आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकतें है – क्लिक करें
आवेदन करने के बाद आप इसका कार्ड ऑनलाइन के मध्यम से प्रिंट करा सकतें है | इसमें आप योगदान राशि एक महिना , तीन महीने या छ: महीने के रूप में जमा कर सकतें है ?
Print Atal Pension Yojana Card- APY Card
कार्ड को प्रिंट करने की लिए आप इस लिंक का इस्तेमाल कर सकतें हैं – https://npslite-nsdl.com/CRAlite/EPranAPYOnloadAction.do प्रिंट के लिए आपसे कुछ भी पैसे नहीं लिए जायेंगे |
Download Atal Pension Yojana Mobile App
मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए Google Play Store में जाकर Atal Pension Yojana के नाम से सर्च कर सकतें है या फिर इस Download लिंक के मध्याम से भी डाउनलोड कर सकतें है – Download करें
Contact Details & Address
Atal Pension Yojana Help desk (Toll-Free): 1800 110 069
Pension Fund Regulatory and Development Authority
1st Floor, ICADR Building, Plot No. 6, Vasant Kunj
Institutional Area, Phase-II, New Delhi-110070