नमस्कार दोस्तों आज मैं आप आपलोगों को Ayushman Bharat Yojana के बारे में बताऊंगा जिसे प्रधानमंत्री जन-अयोग्य योजना के नाम से लांच किया है लोग इसे आयुष्मान भारत योजना के नाम से जानते हैं |
इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की हमें Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत क्या – क्या लाभ मिलतें हैं, इस लाभ को कौन – कौन से व्यक्ति ले सकतें हैं, और इसका लाभ लेने के लिए क्या प्रकिया है ?
तो सबसे पहले हम जान लेतें हैं की Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana क्या है और इसमें क्या लाभ दियें जातें हैं |
Read More: Kisan Samman Nidhi Yojna 2020 ऑनलाइन आवेदन करें
Ayushman Bharat Yojana क्या है ?
आयुष्मान भारत योजना को 14 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भीमराव आंबेडकर की जयंती पर लांच किया गया था | इस योजना का बजट 2,000 करोड़ रूपये रखा गया है जो की वर्तमान समय में लागु है |
इस योजना के तहत गरीबी रेखा के निचे गुजर बसर करने वाले लोगों को और उनके परिवारों को सालाना 5 लाख रूपये, प्रति व्यक्ति, प्रति परिवार को चिकित्सा के कवरेज प्रदान करने के लिए दिया जाता है |
अगर वर्तमान स्थिति की बात की जाय तो 12 करोड़ से भी ज्यादा PMJAY कार्ड निर्गत किये गएँ हैं और 1 करोड़ से भी ज्याद Hospital Addmission के साथ-साथ 23 हजार से भी ज्यादा Hospital Empanelled हुवें हैं |
अगर आप गरीबी रेखा के निचे आतें है तो Ayushman Bharat Yojana का लाभ लें सकतें हैं | इस योजना का लाभ वैसे व्यक्ति ले सकतें हैं जिनके आपके पास P.H Card या AAY Card (राशन कार्ड) हो |
अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप जल्द से जल्द बनवा लें क्योकिं Ayushman Bharat Yojana का लाभ वर्तमान समय में भी दिया जा रहा है | राशन कार्ड के माध्यम से Ayushman Card बना सकतें सकतें हैं |
आयुष्मान कार्ड को लोगो Golden Card के नाम से भी जानतें हैं | राशन कार्ड में जितने भी व्यक्ति होंगें उन सारे व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा ताकि सारे लोग लाभ ले सकें |
How to Apply for Ayushman Card
आयुष्मान भारत कार्ड को आवेदन करने के लिए नजदीकी सदर अस्पताल या प्रज्ञा केंद्र (CSC Centre) पर जाकर बनवा सकतें हैं |
इस कार्ड को बनाते समय आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड होने चाहिए, और साथ ही साथ जिस व्यक्ति का बनेगा वहाँ वो व्यक्ति मौजूद होना आवश्यक है क्योंकि यह कार्ड FingerPrint के माध्यम से बनाया जाता है |
अगर कोई लाभुक जो 5 साल के निचे का है तो उसका कार्ड नहीं बन सकता क्योंकि बिना फिंगरप्रिंट के कार्ड नहीं बनता है | आधार कार्ड में 5 साल के निचे बच्चे का फिंगरप्रिंट नहीं लिया जाता है |
How to Check Ayushman Bharat Yojana Eligibility Online
PMJAY Eligibility check करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए वेबसाइट लिंक पर जाना होगा – क्लिक करें
क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जैसा की निचे वाले इमेज में दिखाई दे रहा होगा |
इस पेज पर आने के बाद पेज के बायीं तरफ Login का विकल्प होगा जहाँ आपको Mobile No. और Captcha डालना होगा उसके बाद Generate OTP के बटन पर क्लीक करना होगा |
क्लिक करतें ही आपके सामने एक नया पेन खुलेगा जैसा की निचे इमेज में दिया गया है |
इस पेज में आपको अपना State चुनना होगा और उसके बाद Ration कार्ड संख्या डालना होगा | दोनों Details डालने के बाद Search के बटन पर क्लिक करना होगा |
क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड के सारे सदस्यों के नाम लिस्ट में दिख जायेंगे | जितने भी सदस्य के नाम दिखाई पड़ेगा वे सारे Ayushman Bharat Yojana का लाभ ले पाएंगे |
निचे इमेज में देखें सकतें हैं की सदस्य का नाम किस तरह से दिखाई देता है |
How to Ayushman Bharat Card Download
Ayushman Bharat Card Download आप स्वयं से नहीं कर सकतें हैं कार्ड को Download या निकलवाने के लिए नजदीकी सदर अस्पताल या प्रज्ञा केंद्र जिसे CSC सेन्टर कहा जाता है आप वहां जा कर निकाल सकतें हैं |
या फिर आप Ayushman Bharat Yojana के तरह लाभुक का लिस्ट देखना चाहतें है तो ऊपर दिए गए Instructions को फोल्लो करें |
How to Check Ayushman Bharat Hospital List
PMJAY Hospital List Check करने के लिए दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा – https://pmjay.gov.in/
इस वेबसाइट पर आने के बाद Menu Section में जा कर Hospital पर क्लिक करके Find Hospital पर क्लिक करें | निचे इमेज में देख सकतें है की किस तरह से आपको सर्च करना है |
Find Hospital पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे से आपको एक Search फॉर्म दिखाई देगा उसमें आपको Select करना है State का नाम, District का नाम, Hospital Type, Specility, और Hospital Name.
इतना सारा Select करने के बाद Captcha Fill करें और Search बटन पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद सारे Hospitals के नाम निचे दिखाई देने लगेंगे, जैसा की निचे दिए गए इमेज में दिखाई दे रहा है |
Address & Download PMJAY App
PM Ayushman Bharat Yojana से सम्बंधित कोई भी पूछताछ के लिए निचे दिए पते और फ़ोन नम्बर पर संपर्क कर सकतें हैं –
9th Floor, Tower-L, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001
Toll-Free Call Center Number 14555/1800111565
Ayushman Bharat Yojana से सम्बंधित लाभ की जानकारी लेने के लिए PMJAY Mobile App को डाउनलोड कर सकतें हैं – डाउनलोड करें
तो Finally हमने आपको Ayushman Bharat Yojana से सम्बंधित सारे जानकारियाँ के बारें में बता दिया हूँ |अगर यह जानकारी आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मीडिय में जरुर शेयर करें |