Hello Friends, नमस्कार, जोहर! आज के लेख हम Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details जानेंगे और पूरा समझने की कोशिश करेंगे की BPSC से हम कितने तरह के फॉर्म को आवेदन कर सकतें है और उसकी योग्यता क्या होगी | BPSC का पूरा नाम – Bihar Public Service Commission है हिंदी में इसे बिहार लोक सेवा आयोग कहा जाता है |
BPSC Recruitment Details जानने से पहले हम BPSC के बार में कुछ जानकारियां प्राप्त कर लेतें हैं | BPSC भारत के सविंधान द्वारा बनाया गया एक निकाय है जो आवेदकों के योग्यता के अनुसार सिविल सर्विसेज बिहार राज्य के लिए उनका चयन करता है | BPSC का गठन 01 अप्रैल 1949 को हुआ है यानी 71 वर्ष पहले | BPSC के वर्तमान Chairman Shri R.K.Mahajan, IAS (Retd) हैं | इसमें लगभग 1600 से भी ज्यादा Staff हैं |
BPSC मुख्य तौर पर दो Method के अनुसार Recruitment करता है
- Direct Recruitment
- Promotion
Direct Recruitment में Written Exam, Mains Exam और Interview के साथ भर्तियाँ की जाती है और Promotion में अगर कोई पहले से Civil Services में है तो उन्हें कमिटी के तरफ से Departmental Promotion दिया जाता है |
आगे हम पढने वाले हैं की BPSC मुख्य तौर पर कितने Exams को Conduct करता है उस Exam के फॉर्म को आवेदन करने के लिए हमें क्या Qualification, Application Fee, Age Limit और कितने रिक्त पदों पर बहाली की जाती है |
वैसे तो BPSC बहुत सारे Exams के जरिये आवेदकों का चयन करता है लेकिन हूँ यहाँ आपको सिर्फ Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details के बारे में ही बताएँगे | निचे दिए गए List में देख सकतें हैं Top 10 Bihar Recruitment Details कौन – कौन होंगें |
अनुक्रम
Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details
BPSC Bihar 66th Pre Examination
हमारे Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details में पहला है – BPSC Bihar 66th Pre Examination
BPSC 66th Combined में सारे पद अधिकारी और पदाधिकारी के होतें हैं जिसका न्यूनतम आयु 20-21 वर्ष का होता है और अधिकतम आयु 37 वर्ष पुरुष उम्मीदवार के लिए, 40 वर्ष महिला उम्मीदवार के लिए होता है | अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो Graduation Degree होना चाहिए कोई भी संकाय में |
इसमें कुछ पद Police Department से होतें हैं जिनके लिए Height 5 फीट 5 इंच और Chest 32 इंच माँगा जाता है | BPSC Bihar 66th Pre Examination में निम्न प्रकार के Officer Rank के पद होतें हैं निचे आप देख सकतें हैं |
- Dy. Superintendent of Police
- District Commander
- State Tax Assistant Commissioner
- Junior Election Officer
- Planning Officer
- Reed Officer
- Bihar Probation Service
- Additional District Transport Officer
- City Executive Officer
- Supply Inspector
- Labour Enforcement Officer
- Revenue Officer
- Block Panchayat State Officer
यह Exam का फॉर्म पिछले बार सितम्बर 2020 में आय है जिसमें आवेदन फीस General/OBC/ Other State Candidates से Rs. 600/- रूपये और SC/ST/PH/ Female (Only Bihar) Candidates से Rs. 150 लिया गया था | अगर आपको आवेदन करना है तो फीस देना ही होगा |
BPSC 66th Pre Examination का Selection Process निम्न प्रकार से किया जाता है |
- Preliminary Examination
- Mains Examination
जो Candidate Preliminary Examination में पास करतें है उन्हें Mains Examination के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है फिर जाकर वें Mains Exam में बैठ सकतें हैं |
BPSC Bihar HOD Civil / Electronics / Mechanical Examination
हमारे Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details में दूसरा है – BPSC HOD Civil/Electronics/Mechanical Examination
HOD का Vacancy Polytechnic College के लिए होता है अगर कोई Candidates Polytechnic College का HOD (Head of Department) पद के लिए आवेदन करना चाहतें हैं तो निचे दिए गए सारे शर्तों को पूरा करना होगा |
अगर Department की बात करें तो इसमें Civil/Electronics/ Mechanical etc. Department के लिए BPSC द्वारा Exam लिया जाता है |
सबसे पहले Qualification की बात करें तो इसमें Bachelor Degree/Master Degree in Releate Trade के साथ में 15 वर्ष का Exprience Certificate होना चाहिए या फिर PHD Degree in Releate Trade के साथ 12 वर्ष का Exprience होना चाहिए |
इस फॉर्म को आवेदन करने के लिए न्यूनतम 33 वर्ष आयु होना चाहिए और अधिकतम आयु के लिए Official Notification को पढ़ें | आवेदन फीस सामान्य जाति /पिछड़ी जाति के लिए Rs. 100/- रखा गया है और SC/ST/ Bihar Domicile Female के लिए Rs.25/- रखा गया है |
अगर आप BPSC के Latest Examination के बारे में जानकारी पाना चाहतें हैं या फॉर्म Registration करना चाहतें हैं तो निचे दिए गए Official वेबसाइट पर जा सकतें हैं |
BPSC Vehicle Inspector MVI Examination
हमारे Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details में तीसरा है – BPSC MVI Examination
BPSC MVI (Motor Vehicle Inspector) Examination आवेदन करें के लिए निम्न प्रकार के शर्तों को पूरा करना होगा, जैसे Qualification, Age Limit, Appliation Fee etc.
सबसे पहले हम MVI Post के लिए Qualification के बारे में जानकारी लेतें हैं इसमें Class 10 High School Pass with Diploma in Automobile Engineering OR Diploma in Mechanical Engineering चाहिए इसके आलावे आपके पास Valid Driving License भी होना चाहिए |
अगर आयु की आबा करें तो कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक से 37 वर्ष पुरुष के लिए और 40 वर्ष महिला के लिए | इसके अतिरिक्त राज्य के पिछड़ी वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति को आयु में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की छुट दिया जाता है |
ऑनलाइन आवेदन के लिए Examination फीस लिया जाता है अगर पिछले Vacancy के अनुसार देखें तो जिसमें की General/OBC/EWS से Rs.750/- और SC/ST/ Bihar Domicile Female से Rs.200/- लिया गया है | अगर आप BPSC MVI के फॉर्म या BPSC के किसी भी फॉर्म के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहतें हैं तो Official Website को जरुर चेक करें | Official Website के लिए यहाँ क्लिक करें – क्लिक करें
BPSC MDO Examination
हमारे Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details में चौथा है – BPSC MDO Examination
BPSC MDO (Mineral Development Officer) के फॉर्म को आवेदन करने के लिए आपके पास योग्यता Master Degree M.Sc / M.Tech in Geology / Applied Geology / Mining Engineering in Any Recognized University in India का होना चाहिए |
अगर आयु सीमा की बार की तो जाय तो न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष पुरुष उम्मीदवार के लिए और 40 वर्ष महिला उम्मीद्वार के लिए होता है इसके साथ -साथ राज्य की और से OBC/SC/ST/PH/Ex-Servicesman उम्मीद्वार के जाति वर्ग के अनुसार आयु में छुट दिया जाता है |
अब हम आपको बता दें की अगर आप BPSC MDO के फॉर्म को आवेदन करना चाहतें हैं तो BPSC आपसे आवेदन फीस के रूप में पैसे लेंगे | अगर आप सामान्य जाति/पिछड़ी जाति/ EWS से हैं तो (पिछले फॉर्म के अनुसार) Rs.750/- और अनुसूचित जाति/जनजाति/ बिहार राज्य के महिला से Rs. 200/- लियें जातें हैं |
BPSC Civil Judge Examination
हमारे Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details में पांचवाँ है – BPSC Civil Judge Examination
BPSC Civil Judge Examination के लिए आपको निचे दिए गए सारे शर्तों को पूरा करतें हैं तो ही इस Exam में बैठ सकतें हैं वे क्या शर्तें हैं निचे दिए गएँ हैं आप पढ़ सकतें हैं |
सारे शर्तें जानने से पहले हम आपको बता दें की इसमें दो Exams होतें हैं Pre Exam और Mains Exam दोनों Exams के लिए अलग – अलग आवेदन करना पड़ता है पहले Pre Exam के लिए आवेदन किया जाता है उसके बाद Pre Exam को पास करने वाले उम्मीदवार Mains Exam के लिए आवेदन करतें हैं |
इसमें शैक्षणिक योग्यता Bachelor Degree in Law (LLB) माँगा जाता है अगर आपके पास या Degree है तो आप इस Exam के लिए Eligble हैं | अगर आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष लिया जाता है | बिहार राज्य के आवेदन करने वाले पिछड़ी जाति/अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवार को आयु में 3 -5 वर्ष का छुट दिया जाता है |
आवेदन करने के लिए आवेदन फीस पिछले Vacancy के अनुसार General/ EWS/ OBC Candidates से Rs600/- और SC/ST/Bihar State Female से Rs.150 लियें गएँ हैं |
इस Exam का Syllabus या BPSC के किसी भी Exam Syllabus Download करना चाहतें तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Download कर सकतें हैं – क्लिक करें
BPSC Associate Professor Examination
हमारे Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details में छठा है – BPSC Associate Professor Examination
Associate Professor Examination में हम बात करें वाले हैं Professor in Engineering Institute के लिए | वैसे तो BPSC और भी बहुत सारे अलग – अलग Institute के Exam लेता हैं जैसे की Associate Professor in Physics etc. BPSC Associate Professor के लिए सबसे पहले Educational Qualification के बार में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं |
इसमें Educational Qualification PHD Degree in Engineering (Releavant Trade) के साथ 8 वर्ष का Teaching Experience लिया जाता है | BPSC Associate Professor के साथ – साथ Professor का भी चयन करता हैं Professor के Qualification भी PHD in Engineering लेता है और साथ में 10 वर्ष का Teaching Experience भी माँगा जाता है |
अगर Age Limit की बात करें तो 35 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकतें हैं | आवेदन करने के लिए आवेदन फीस भी लिया जाता है जो सामान्य जाति/पिछड़ी जाति के लिए Rs.100/- और अनुसूचित जाति/जनजाति/बिहार राज्य के महिला के लिए Rs.25 लिया जाता है | यह Vacancy पिछले वर्ष October/2020 में आया है |
BPSC Culture Officer Examination
हमारे Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details में सातवाँ है – BPSC Culture Officer Examination
इसमें Qualification Bachelor Degree in Any Stream with PG Diploma in Dramatic Art / PG in Theater / Dramatics / Master Degree in Dance / Music / Fine Arts / Art History. लिया जाता है अगर ये Qualification आपके पास है तो आप इस फॉर्म को आवेदन कर सकतें हैं |
अगर Age Limit की बात करें तो न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष पुरुष के लिए, 40 वर्ष महिला के लिए | आवेदन फीस इसमें General/EWS/OBC के लिए Rs. 600/- और SC/ST/Bihar Domicile Female के लिए Rs. 150/- लिया जाता है | यह हाल ही में फरवरी/2020 में जारी किया गया है |
BPSC APO Examination
हमारे Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details में आठवाँ है – BPSC APO Examination
BPSC ACF Examination
हमारे Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details में नवाँ है – BPSC ACF Examination
BPSC Assistant Engineer Examination
हमारे Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details में दसवाँ और अंतिम है – BPSC Assistant Engineer Examination
तो Finally मैंने आपको Best Top 10 Bihar BPSC Recruitment Details के बारे में बता दिया हूँ अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और सोशल मीडिया ग्रुप में जरुर शेयर करें |