Apply Caste Certificate Jharkhand Jharsewa Online 2020
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपका स्वगत है | आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वालें है की कैसे आप Jharkhand Jharsewa से जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं | और ये भी बताएँगे की झारखण्ड झारखण्ड झारसेवा से आप कौन – कौन से प्रमाण पत्र का आवेदन कर सकतें हैं ?
तो जानने के लिए जुड़े रहें इस पोस्ट के साथ |
सबसे पहले हम बता दें की Jharsewa एक झारखण्ड सरकार की एक ऐसी पोर्टल है जहाँ से आप जाति, आवसीय, आय और भी बहुत सारे प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर के आपना प्रमाण पत्र पा सकतें है | यह पोर्टल झारखण्ड के मुख्यमंत्री के द्वारा 24 मार्च 2015 को शुभारम्भ हुआ था |
अनुक्रम
Jharkhand Jharsewa Service List
अब हम बात करतें है की झारसेवा कौन -कौन Service देती है-
1. Certificate Service- इसमें आप निम्नलिखित प्रकार के Certificate के लिए आवेदन कर सकतें है |
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- आवासीय प्रमाण पत्र (Resident Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- आय एवं सम्पति प्रमाण पत्र (EWS Certificate)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate)
- विवाहित प्रमाण पत्र (Marriage Registration Certificate)
2. Social Security Pension Service – इसमें आप निम्नलिखित प्रकार के Pension के लिए आवेदन कर सकतें है |
- वृद्धा पेंशन योजना (Old Pension Scheme)
- विधवा पेंशन योजना (Widow Pension Scheme)
- विकलांग पेंशन योजना (Disability Pension Scheme)
जैसा की आपने देखा Jharsewa बहुत सारे Certificate & Service देता है लेकिन हम आपको इस पोस्ट में सिर्फ जाति प्रमाण पत्र के बारे में ही बतायेंगे
Apply Caste Certificate Online आवेदन करें
जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने से पहले हम आपको बता दें की कौन -कौन से जरुरी कागजात लगेंगे
- जाति का फॉर्म – आपको जाति का फॉर्म ख़रीदन होगा जो की आपके नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या बाजार में मिल जाएगा |
- आधार कार्ड – आपको अपना आधार कार्ड देना होगा और उसमे सारे जानकारियाँ सही होनी चाहिए |
- अभिभावक का आधार कार्ड – अगर आप 18 वर्ष से निचे है तो ही लगेगा अन्यथा नहीं लगेगा |
- खतियान – जमीन का कागज यानी जिस जमीन पर आपका घर बना है उसक पेपर |
- वंशावली रिपोर्ट – इसमें आपको एक वंशावली का रिपोट तैयार करके लगाना होगा
जब आपके पास इतने सारे कागजात उपलब्ध हो जायेंगे तो आप आवेदन कर सकतें है | आवेदन दो माध्यम से कर सकतें है |
1. प्रज्ञा के द्वारा – प्रज्ञा केंद्र आपके नजदीकी गावाँ या पंचायत में होगा और वहाँ आप फॉर्म भरकर जमा कर सकतें है |
2. खुद से ऑनलाइन आवेदन – आप जाति प्रमाण पत्र को खुद से भी ऑनलाइन कर सकतें है| मै आपको बताऊंगा की कैसे आवेदन करना है ?
खुद से आवेदन करने के लिए आपको Jharkhand Jharsewa के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक ये रहा – https://jharsewa.jharkhand.gov.in/
जब आप इस लिंक पर जायेंगे तो आपको निचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई देगा |
जब आपके सामने इस तरह का पेज खुल जायेगा तो आपको राइट साइड के ऊपर कोर्नर में जाना होगा और वहां से Register Yourself के बटन को क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन का फॉर्म निचे दिए गए इमेज की तरह होगा |
इस पेज में आने की बाद आप अपना Jharsewa Registration कर सकतें है | रजिस्ट्रेशन कने के बाद आप सीधे Login के पेज पर जायेंगे और वहाँ से आप जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकतें है |
लेकिन आवेदन करने से पहले आपको पता होना चाहिए की आप झारखण्ड सरकार के Caste List के किस श्रेणी में आतें है जैसे SC/ST/BC-I,BC-II और EWS. अगर आपको पता है तो ठीक है नहीं तो आप निचे दिए गए लिस्ट में जा कर देख सकतें है |
Download Jharkhand Caste List
- SC Category List – Click Here
- ST Category List – Click Here
- OBC Category List – Click Here
- BC -I Category List – Click Here
- BC – II Category List – Click Here
Contact and Office Address
अगर आपको Jharkhand Jharsewa से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो निचे दिए गए Contact Details पर संपर्क कर सकतें है |
State Designated Agency (SDA):
JAP-IT, Ground Floor, Engineers Hostel No. 2,
Near Golchakkar, Dhurwa, Ranchi-834004,
Phone-0651-2401581, 2401040
Email – [email protected]