Add New Family Member in Jharkhand Ration Card 2020
हे नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप घर बैठे अपने Jharkhand Ration Card में नए परिवार को जोड़ सकतें है, और इससे जुडी सारी जानकारियाँ हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे |
लेकिन इसके लिए आपके राशन कार्ड का होना अनिवार्य है | अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप जल्द जल्द बनवा लें | अगर आपको जानना है की कैसे राशन कार्ड ऑनलाइन बनता है तो इस पोस्ट को पढ़ें – Apply Online Ration Card
Jharkhand Ration Card में नए परिवार को जोड़ने के लिए आपके पास निम्न प्रकार के दस्तावेज होने चाहिए |
- राशन कार्ड
- मुखिया का आधार कार्ड (जिनके नाम से राशन कार्ड है )
- मोबाइल नम्बर
- नए परिवार का आधार कार्ड
ये सारे चीजें आपके पास है तो आप नए परिवार को जोड़ सकतें है –
स्टेप 1 : Jharkhand Ration Card में नाम जोड़ने के लिए दिए गए लिंक पर जाना होगा – https://pds.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/ercmsProcess लिंक पे जाने के बाद आपको निचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई देगा |
स्टेप 2 : इसके बाद आपको Proceed के बटन को क्लिक करना होगा , क्लिक करने के बाद आपको निचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई देगा |
स्टेप 3 : इसमें से आपको परिवार के सदस्य को जोड़ना वाले ऑप्शन को चुनना है, और सबमिट के बटन को क्लिक करेंगे | क्लिक करने के बाद आपको निचे वाले इमेज की तरह दिखाई देगा |
स्टेप 4 : इस वाले पेज में आपको राशन कार्ड न० और मोबाइल न० डालना होगा | मोबाइल न० आप वही डालेंगे जिस पर OTP प्राप्त हो सके | Details डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें |
क्लीक करने के बाद आपको निचे वाले इमेज की तरह दिखाई देगा |
स्टेप 4 : ये है फाइनल स्टेप, जैसा की आपको ऊपर वाले इमेज आपको राशन कार्ड की सारी Details दिख रहा होगा, इसमें आपको निचे आना है और सारे Details को सावधानी पूर्वक भरना है |
भरने के बाद आप Send Request के बटन पर क्लिक करके Complete करना है क्लिक करने के बाद आपको आपका प्रिंट आउट मिल जायेगा,आप उसे प्रिंट कर सकतें है इस तरह से आप सारें नए मेम्बर को Jharkhand Ration Card में जोड़ सकतें हैं| |
इतना करने के बाद आप इसका Status भी चेक कर सकतें हैं| Status चेक करने के लिए आप निचे देख सकतें है |
Check Add Family Member Status Jharkhand Ration Card
राशन कार्ड में जोड़े गए नए परिवार का Status पर निम्न तरीके से चेक कर सकतें हैं|
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर जाना होगा – https://pds.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/ercmsAckSearch जब लिंक पर जायंगे तो आपको निचे दिए गए इमेज की तरह दिखाई देगा जहाँ से हम Status चेक कर सकतें है |
स्टेप 2 : लिंक पर क्लिक करके जब आप इस पेज पर आयेंगे तो यहाँ पर आपको राशन कार्ड न० या Acknowledgment और Mobile No. डालना होगा | उसके बाद Activity चुनना होगा, Activity में आप परिवार के सदस्य को जोड़ना चुनेगें | फिर चेक Status के बटन को क्लिक करेंगे |
क्लिक करने के बाद आपको निचे वाले इमेज की तरह दिखाई देगा |
स्टेप 3 : क्लिक करने के बाद आपको उसी पेज में निचे Acknowledgment No. दिखाई देगा, उअस पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपको निचे वाले इमेज की तरह दिखाई देगा |
स्टेप 4 : यहाँ से आप देख सकतें है की आपको Family Member आपके कार्ड में जुड़ा है या नहीं, अगर जुड़ गया है तो ठीक है नहीं तो आप एक बार अपने DSO (District Supply Officer) से जा के मिल लीजिये वो Family Member के Request को Approved कर देंगे |
मैंने पुरे झारखण्ड के DSO के Office Address का निचे Screen Short दिया है आप देख सकतें है |
किसी एक DSO का Address और Mobile No के लिए क्लिक करें : Click Here
Jharkhand Ration Card ऑनलाइन शिकयत करें
अगर आपको राशन कार्ड से सम्बंधित कोई शिकायतकरनी हो तो निचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें या Online शिकायत के लिंक को क्लिक करें |
1800-212-5512, 0651-712-2723, 0896-958-3111
ऑनलाइन के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here